कार्यक्रम-2018

 

2015 2016 2017 2018 2019 2020 2021 2022 2023 2024 2025  

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कथासंधि कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध उर्दू साहित्‍यकार सलाम बिन रज़ाक के कहानी-पाठ में सायं 6:00 बजे, सोमवार, 31 दिसंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ग्रामालोक कार्यक्रम के अंतर्गत डोगरी कविता पाठ कार्यक्रम में अपराह्न 3.00 बजे, रविवार, 30 दिसंबर 2018 को कलोहा, जिला : सांबा (जम्‍मू-कश्‍मीर) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं मरुदेश संस्‍थान, सुजानगढ़ के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित राजस्‍थानी नाटक - परंपरा और विकास विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 29 दिसंबर 2018 को श्री जैन श्‍वेतांबर तेरापंथ सभा भवन, शास्‍त्री प्‍याऊ रै कन्‍नै, स्‍टेशन रोड, सुजानगढ़ (चूरू) में आप सादर आमंत्रित हैं।

संस्‍कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं साहित्‍य अकादेमी, नई दिल्‍ली द्वारा आयोजित राजभाषा मंच श्रृंखला के अंतर्गत भारतीय भाषाएं : हिंदी और संस्‍कृति विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 29 दिसंबर 2018 को आंचलिक विज्ञान केंद्र, जवाहर नगर, खानापाडा, गुवाहाटी, असम 781022 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं मरुदेश संस्‍थान, सुजानगढ़ के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित राजस्‍थानी महिला लेखन - दशा और दिशा विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018 को सावरथिया सेवा सदन, लक्ष्‍मणगढ़ रोड, सालासर (चूरू) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत सोफि़या नाज़ तथा सॉनेट मंडल के अंग्रेज़ी कविता-पाठ में सायं 5:30 बजे, बृहस्‍पतिवार, 27 दिसंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा डी.बी.एफ. दयानंद कला एवं शास्‍त्र महाविद्यालय, सोलापुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित मर्ढेकर पश्‍चात मराठी कविता में स्थित्‍यंतर विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 को महर्षी दयानंद सरस्‍वती सभागार, डी.बी.एफ. दयानंद महाविद्यालय, सोलापुर 413002 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा शाहीर अमरशेख अध्‍ययन, लोक कला अकादमी, मुंबई विश्‍वविद्यालय एवं डॉ. रा. चिं. ढेरे संस्‍कृति संशोधन केंद्र के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित पश्चिम भारतीय आदिवासी साहित्‍य विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 23-24 दिसंबर 2018 को कविवर्य कुसुमाग्रज मराठी भाषा भवन, मुंबई विश्‍वविद्यालय, कलिना, मुंबई 400098 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित मेरे झरोखे से कार्यक्रम में सायं 6:00 बजे, शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम में भगवान दास मोरवाल (हिंदी), गिरिजानंद झा 'अर्धनारीश्‍वर' (मैथिली) एवं रेनू बहल (उर्दू) के कहानी-पाठ में सायं 5.00 बजे, बुधवार, 19 दिसंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कविसंधि एवं मेरे झरोखे से कार्यक्रमों में अपराह्न 3.00 बजे, सोमवार, 17 दिसंबर 2018 को के.एल. सहगल सभागार, जम्‍मू-कश्‍मीर कला संस्‍कृति एवं भाषा अकादमी, कैनाल रोड, जम्‍मू 180001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कथासंधि कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध गुजराती कथासाहित्‍यकार दिनकर जोशी के कहानी-पाठ में सायं 6.00 बजे, शनिवार, 15 दिसंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित भगवद्रामानुजाचार्य जन्‍मसहस्राब्‍दी विषयक द्वि-दिवसीय राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10:30 बजे, 14-15 दिसंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत नलिना गोपाल, साहित्‍य अकादेमी आनंद कुमारस्‍वामी फ़ैलौ दक्षिणपूर्व एशिया की भारतीय विरासत पर एक दृष्टि : इंडियन हेरिटेज सेंटर पर एक अध्‍ययन विषयक व्‍याख्‍यान में सायं 5:00 बजे, मंगलवार, 13 दिसंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा '12वें दिल्‍ली अंतरराष्‍ट्रीय कला उत्‍सव' (1-10 दिसंबर 2018) के अवसर पर आयोजित ‘पूर्वोत्‍तरी’ (3 दिसंबर 2018), ‘आदिवासी कवि सम्मिलन’ (5 दिसंबर 2018), ‘युवा साहि‍ती’ (7 दिसंबर 2018) तथा ‘नारी चेतना’ (10 दिसंबर 2018) कार्यक्रमों में सायं 5.30 बजे साहित्य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित आज का मराठी कथासाहित्‍य विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 9 दिसंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित गोबिंद पंजाबी जन्‍म शताब्‍दी परिसंवाद में पूर्वाह्न 11.00 बजे, 7 दिसंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं वीणापाणि संस्‍कृत समिति, भोपाल के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित आचार्य बच्‍चूलाल अवस्‍थी जन्‍मशतवार्षिकी के अवसर पर आयोजित आचार्य बच्‍चूलाल अवस्‍थी और आधुनिक साहित्‍य विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 1-2 दिसंबर 2018 को भवभूति प्रेक्षागार, राष्ट्रिय संस्‍कृत संस्‍थान, मानित विश्‍वविद्यालय, भोपाल परिसर, संस्‍कृत मार्ग, बागसेवनिया, भोपाल, मध्‍यप्रदेश में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय लेखक सम्मिलन में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 1-2 दिसंबर 2018 को सुकांत एकेडमी, अगरतला में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा हायर सेकेंडरी स्‍कूल, भड्डु, कठुआ, जम्‍मू-कश्‍मीर के सहयोग से आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11.30 बजे, शनिवार, 1 दिसंबर 2018 को हायर सेकेंडरी स्‍कूल, भड्डु, बिलावर, कठुआ, जम्‍मू-कश्‍मीर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा कवि दित्‍तू साहित्‍य संस्‍था, भड्डु, कठुआ, जम्‍मू-कश्‍मीर के सहयोग से आयोजित ग्रामालोक कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत डोगरी कविता पाठ में अपराह्न 3.30 बजे, शनिवार, 1 दिसंबर 2018 को कवि दित्‍तू साहित्‍य संस्‍था, भड्डु, कठुआ, जम्‍मू-कश्‍मीर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं मराठी ग्रंथ संग्रहालय, ठाणे के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित सुप्रसिद्ध भारतीय साहित्‍यकारों पर डाक्‍युमेट्री फिल्‍म्‍स का स्‍क्रीनिंग एवं पुस्‍तक प्रदर्शनी में सायं 4.30 बजे, 30 नवंबर - 2 दिसंबर 2018 को वा.अ. रेगे सभागार, मराठी ग्रंथ संग्रहालय, सरस्‍वती मंदिर, जिला परिषद के सामने, नेताजी सुभाष पथ, ठाणे (पश्चिम) 400601 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ सिन्‍धोलोजी, आदिपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित भारत में सिंधी साहित्‍य तथा सांस्‍कृतिक धरोहर का संरक्षण विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 25-26 नवंबर 2018 को इंश्‍वरीजीवत बख्‍शाणी सभागार, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ सिन्‍धोलोजी, वार्ड-4, आदिपुर (कच्‍छ) 370205 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित अब्‍दुर्रहमान बिजनौरी : व्‍यक्तित्‍व एवं कृतित्‍व विषयक संगोष्‍ठी में सायं 4.00 बजे, 23-24 नवंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी भाषाई सद्भाव दिवस के अवसर पर आयोजित बहुभाषी कवि सम्मिलन कार्यक्रम में सायं 5:00 बजे, बुधवार, 21 नवंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा राष्‍ट्रीय पुस्‍तक सप्‍ताह के अवसर पर केंद्रीय पुस्‍तकालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (आईआईटी) दिल्‍ली के सहयोग से आयोजित पुस्‍तक प्रदर्शनी एवं कार्यक्रमों में अपराह्न 4.00 बजे, 14-20 नवंबर 2018 को केंद्रीय पुस्‍तकालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान दिल्‍ली, हौज़ ख़ास, नई दिल्‍ली 110016 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा राष्‍ट्रीय पुस्‍तक सप्‍ताह के अवसर पर डॉ. बी.आर. आंबेडकर केंद्रीय पुस्‍तकालय, जेएनयू के सहयोग से आयोजित पुस्‍तक प्रदर्शनी एवं कार्यक्रमों में अपराह्न 4.00 बजे, 14-20 नवंबर 2018 को समिति कक्ष, डॉ. बी.आर. आंबेडकर केंद्रीय पुस्‍तकालय, जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय, नई दिल्‍ली 110067 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं सिंधी संगीत समिति, अजमेर द्वारा आयोजित गत पांच वर्षों में सिंधी कहानी का स्‍वरूप विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 को होटल मैट्रो पैलेस, सेंट फ्रांसिस अस्‍पताल के निकट, ब्‍यावर रोड, अजमेर 305001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित बाल साहित्‍य पुरस्‍कार 2018 अर्पण समारोह में सायं 4.00 बजे, बुधवार, 14 नवंबर 2018 को नर बहादुर भंडारी डिग्री कॉलेज, तादोंग, गांतोक, सिक्किम एवं लेखक सम्मिलन कार्यक्रम में पूर्वाह्न 9.00 बजे, गुरुवार, 15 नवंबर 2018 एवं बाल साहित्‍य का क्रमिक विकास विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 11.30 बजे, 15 नवंबर 2018 को जनता भवन, गांतोक, सिक्किम में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्‍यात स्‍लोवियाई कवयित्री बारबरा पोगेचनिक तथा के. सच्चिदानंदन, प्रख्‍यात द्विभाषी कवि एवं विद्वान की अध्‍यक्षता में कविता-पाठ कार्यक्रम में सायं 4:00 बजे, बुधवार, 14 नवंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित व्‍यक्ति और कृति कार्यक्रम में सायं 6.00 बजे, बुधवार, 14 नवंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा सिंधी लेखिकाओं के साथ आयोजित कथासंधि एवं नारी चेतना कार्यक्रमों में सायं 4.30 बजे, शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा राष्‍ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम में सायं 5.30 बजे, बुधवार, 31 अक्‍तूबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा राष्‍ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित साहित्‍य में भारतीयता की अवधारणा विषयक परिसंवाद में सायं 4.00 बजे, बुधवार, 31 अक्‍तूबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्‍यात आइरिश कवि, बर्नाडेट गैलाघर के कविता-पाठ में सायं 5:00 बजे, मंगलवार, 30 अक्‍तूबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित प्रवासी मंच कार्यक्रम के अंतर्गत कविता वाचक्‍नवी एवं अनिल प्रभा कुमार के रचना-पाठ में सायं 5.00 बजे, सोमवार, 29 अक्‍तूबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और श्री मध्‍य भारत हिंदी साहित्‍य समिति, इंदौर द्वारा आयोजित नदी संस्‍कृति और भारतीय साहित्‍य विषयक एक दिवसीय परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 27 अक्‍तूबर 2018 को श्री मध्‍य भारत हिंदी साहित्‍य समिति, इंदौर, 11, रवींद्र टैगोर मार्ग, इंदौर, मध्‍य प्रदेश में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित मेरे झरोखे से कार्यक्रम में सायं 5:30 बजे, शनिवार, 27 अक्‍तूबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं उर्दू निदेशालय, बिहार सरकार, पटना के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित समकालीन उर्दू ग़ज़ल की प्रवृत्तियाँ विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 27 अक्‍तूबर 2018 को अभिलेख भवन, बेली रोड, पटना 800001 (बिहार) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं विदर्भ साहित्‍य संघ-अमरावती शाखा द्वारा आयोजित लेखक से भेंट कार्यक्रम के माध्‍यम से सुप्रसिद्ध मराठी साहित्‍यकार, नंदा खरे से मिलने तथा उनका साहित्यिक अनुभव जानने के लिए पूर्वाह्न 10:30 बजे, सोमवार, 22 अक्‍तूबर 2018 को डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागार, श्री शिवाजी कला व वाणिज्‍य महाविद्यालय, अमरावती में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और चंडीगढ़ साहित्‍य अकादमी, चंडीगढ़ के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित अखिल भारतीय हिंदी युवा लेखक सम्मिलन में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 21-22 अक्‍तूबर 2018 को आईसीएसएसआर सभागार, पंजाब विश्‍वविद्यालय, चंडीगढ़ में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं अमृत विश्‍वविद्यापीठम्, मैसूरू द्वारा आयोजित संस्‍कृत साहित्‍य कथा परंपरा विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 20 अक्‍तूबर 2018 को सुधामणी सभागार, अमृत स्‍कूल ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेस, नं. 114, 7 क्रास, भोगादि 2 स्‍टेज, मैसूरू 570026 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित डोगरी में छंदमुक्‍त कविता की स्‍वीकृति एवं स्थिति विषयक परिसंवाद तथा कथासंधि कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 10.30 बजे, शुक्रवार, 19 अक्‍तूबर 2018 को के.एल. सहगल सभागार, जम्‍मू-कश्‍मीर कला संस्‍कृति एवं भाषा अकादमी, कैनाल रोड, जम्‍मू 180001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित गत पांच वर्षों में सिंधी ग़ज़ल का स्‍वरूप विषय परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 14 अक्‍तूबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य स्‍काउट्स एंड गाइड्स, जम्‍मू के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित अस्मिता कार्यक्रम में अपराह्न 3.00 बजे, शनिवार, 13 अक्‍तूबर 2018 को भारत स्‍काउट्स एंड गाइड सभागार, गाँधी नगर, जम्‍मू 180004 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम में सायं 6.00 बजे, शुक्रवार, 12 अक्‍तूबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं रामकृष्‍ण मिशन, आवासीय महाविद्यालय (स्‍वशासित), नरेंद्रपुरम द्वारा आयोजित जनभाषा संस्‍कृतम् : भारतीयजनजातयश्‍च विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 11 बजे, 10-11 अक्‍तूबर 2018 को रामकृष्‍ण मिशन, आवासीय महाविद्यालय, प्रेक्षालय, नरेंद्रपुरम्, कोलकाता 700103 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं स्‍व. छगनलाल मूलजीभाई कढी कला महाविद्यालय, अचलपूर कैंप के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ग्रामालोक कार्यक्रम में पूर्वाह्न 12.00 बजे, सोमवार, 8 अक्‍तूबर 2018 को सभागार, स्‍व. छगनलाल मूलजीभाई कढी कला महाविद्यालय, अचलपूर कैंप, टिम्‍बर डिपो रोड, परतवाडा, अमरावती में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं स्‍व. छगनलाल मूलजीभाई कढी कला महाविद्यालय, अचलपुर कैम्‍प के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ग्रामालोक कार्यक्रम में पूर्वाह्न 12.00 बजे, सोमवार, 8 अक्‍तूबर 2018 को सभागार, स्‍व. छगनलाल मूलजीभाई कढी कला महाविद्यालय, अचलपुर कैम्‍प, टिम्‍बर डेपो रोड, परतवाड़ा, जि. अमरावती में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित विंदा करंदीकर जन्‍म शताब्‍दी संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 6-7 अक्‍तूबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं महफि़ले निसा, बेंगळूरु के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित इक्‍कीसवीं सदी के प्रमुख उर्दू उपन्‍यास विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, शनिवार, 6 अक्‍तूबर 2018 को न्‍यू सेमिनार हॉल, एम.बी.ए. ब्‍लॉक, अल-अमीन 'ए' कैंपस, अल-अमीन कॉलेज, लाल बाग़ के सामने, बेंगळूरु (कर्नाटक) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय बहुभाषी कवि सम्मिलन में पूर्वाह्न 10:00 बजे, मंगलवार, 2 अक्‍तूबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा अंतरराष्‍ट्रीय अनुवाद दिवस के अवसर पर आयोजित भारत की अनुवाद परंपरा विषय पर साहित्‍य मंच कार्यक्रम में सायं 5:00 बजे, सोमवार, 01 अक्‍तूबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

स्‍वच्‍छता पखवाड़ा (16 से 30 सितंबर 2018)

साहित्‍य अकादेमी एवं कला एवं संस्‍कृति विभाग और पर्यटन विभाग, अंडमान-निकोबार प्रशासन के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित अखिल भारतीय लेखक उत्‍सव में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 28-29 सितंबर 2018 को अंडमान क्‍लब, पोर्ट ब्‍लेयर, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं सिंधी अदबी सभा, पुणे के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित नारी चेतना कार्यक्रम में सायं 5.30 बजे, शुक्रवार, 28 सितंबर 2018 को पुष्‍पा सभागार, अग्रवाल कॉलोनी, भवानी पेठ, हजरत बाबाजान चौक के निकट, पुणे में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत रजत चौधुरी और रानू उनियाल के रचना-पाठ में सायं 4:30 बजे, शुक्रवार, 28 सितंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित मुलाकात कार्यक्रम में 28 सितंबर 2018 को सायं 4.30 साहित्य अकादेमी क्षेत्रीय कार्यालय, 4 डीएल, खान रोड, कोलकाता 700025 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित बाल साहिति कार्यक्रम में 27 सितंबर 2018 सायं 5.30 बजे साहित्य अकादेमी के उप-कार्यालय, गुना कॉम्प्लेक्स, दूसरा मंजिल, सं. 443, अन्ना सलाई, टेनम्पेट, चेन्नई 600018 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित नारी चेतना के अंतर्गत कविता-पाठ कार्यक्रम में सायं 5:00 बजे, बुधवार, 26 सितंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित भारत-चीन साहित्‍य मंच कार्यक्रम में सायं 4:30 बजे, मंगलवार, 25 सितंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय मैथिली काव्‍योत्‍सव में पूर्वाह्न 10.00 बजे, मंगलवार, 25 सितंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, फ़ीरोज़शाह रोड, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और केंद्रीय हिंदी संस्‍थान, आगरा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित पूर्वोत्‍तर में हिंदी विषयक द्वि-दिवसीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 24-25 सितंबर 2018 को राजीव गांधी विश्‍वविद्यालय, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में आप सादर आमंत्रित हैं।

राजभाषा सप्‍ताह (14-24 सितंबर 2018, नई दिल्‍ली)

साहित्‍य अकादेमी तथा गुजरात विश्‍वकोश ट्रस्‍ट, अहमदाबाद के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित साहित्‍य में पर्यावरण, भूमंडलीकरण तथा गांधीविचार की प्रासंगिकता विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.30 बजे, रविवार, 23 सितंबर 2018 को हीरालाल भगवती सभागार, शिल्‍प पार्क मार्ग, रमेश पार्क के निकट, उस्‍मानपुरा, अहमदाबाद 380013 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ सिन्‍धोलोजी, आदिपुर द्वारा आयोजित व्‍यक्ति और कृति कार्यक्रम में सायं 6.30 बजे, शनिवार, 22 सितंबर 2018 को इश्‍वरीजीवत बुक्‍सानी सभागार, इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ सिन्‍धोलोजी, वार्ड-4, आदिपुर (कच्‍छ) 370205 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कथासंधि कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध उर्दू कथा-लेखिका तरन्‍नुम रियाज़ के कहानी-पाठ में सायं 5:30 बजे, मंगलवार, 18 सितंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा नार्थ-ईस्‍टर्न हिल यूनिवर्सिटी, तुरा कैम्‍पस के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित अखिल-भारतीय कवि सम्मिलन कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.30 बजे, सोमवार, 17 सितंबर 2018 को नार्थ-ईस्‍टर्न हिल यूनिवर्सिटी, तुरा कैम्‍पस, वेस्‍ट गारो हिल्‍स, मेघालय में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आदिवासी सोसियो-एजुकेशनल एंड कल्‍चरल एसोसिएशन, शोणितपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित संताली भाषा एवं साहित्‍य में शोध की स्थिति विषयक परिसंवाद तथा कवि अनुवादक कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 11.00 बजे, रविवार, 16 सितंबर 2018 को असमिया क्‍लब, ए.एस.टी.सी. के निकट, तेजपुर (असम) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम में अपराह्न 2:00 बजे, शनिवार, 15 सितंबर 2018 को गुरु अर्जन देव सेमिनार हॉल, एस.जी.टी.बी. खालसा कॉलेज, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय, दिल्‍ली में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित डोगरी कार्यक्रमों में अपराह्न 3.00 बजे, शनिवार, 15 सितंबर 2018 को के.एल. सहगल हॉल, जम्‍मू एवं कश्‍मीर कला संस्‍कृति एवं भाषा अकादमी, कैनाल रोड, जम्‍मू 180001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं लेंग लाईब्रेरी द्वारा आयोजित व्‍यक्ति और कृति कार्यक्रम में सायं 6.00 बजे, शनिवार, 15 सितंबर 2018 को लेंग लाईब्रेरी, ज्‍युबिली गार्डन, जवाहर रोड, राजकोट 360001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और श्री कलजीभाई आर. कटारा कला महाविद्यालय, शामलाजी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित अन्‍नंभट्ट एवं तर्कसंग्रह विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 11.00 बजे, सोमवार, 10 सितंबर 2018 को श्री कलजीभाई आर. कटारा कला महाविद्यालय, शामलाजी ता. भिलोडा, जनपद अरवल्‍ली 383355 (गुजरात) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत अभय के. तथा संजय कुंदन के कविता-पाठ में सायं 5:30 बजे, बृहस्‍पतिवार, 6 सितंबर 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा सी.एम. कॉलेज, दरभंगा के सहयोग से आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत उर्दू कविता पाठ कार्यक्रम में सायं 5.00 बजे, रविवार, 2 सितंबर 2018 को सभाकक्ष, सी.एम. कॉलेज, दरभंगा 846004 (बिहार) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा राजस्‍थान साहित्‍य अकादमी, उदयपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित माखनलाल चतुर्वेदी : व्‍यक्ति और अभिव्‍यक्ति विषयक द्वि-दिवसीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 9.30 बजे, 1-2 सितंबर 2018 को एकात्‍म सभागार, राजस्‍थान अकादमी कॉम्‍प्‍लेक्‍स, उदयपुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा साहित्यिकी, मधुबनी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित मनमोहन झा जन्‍मशती संगोष्‍ठी एवं कथासंधि कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 1-2 सितंबर 2018 को सभागार, लक्ष्‍मीवती संस्‍कृत महाविद्यालय, सरिसब पाही, मधुबनी (बिहार) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा दिल्ली पुस्तक मेला कार्यक्रम (25 अगस्त – 2 सितंबर 2018), हॉल नं. 7, प्रगति मैदान, नई दिल्ली के अवसर पर आयोजित साहित्यिक कार्यक्रमों (साहित्य मंच - 27 अगस्त 2018, सायं 4.00 बजे : फ़ोयर, हॉल नं.7; अस्मिता – 28 अगस्त 2018, सायं 5.15 बजे : लाउंज, हॉल नं. 7; बाल साहिती – 29 अगस्त 2018, सायं 4.00 बजे : फ़ोयर, हॉल नं.7; आदिवासी कवि सम्मिलन – 30 अगस्त 2018 सायं 4.00 बजे : फ़ोयर, हॉल नं.7; युवा साहिती – 31 अगस्त 2018, सायं 5.30 बजे : लाउंज, हॉल नं. 7) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं उर्दू विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय, मेरठ के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित स्‍वातंत्र्योत्‍तर उर्दू कहानी में देशभक्ति विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 11:00 बजे, शनिवार, 25 अगस्‍त 2018 को प्रेमचंद सेमिनार हॉल, चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय, मंगल पांडेय नगर, गढ़ रोड, मेरठ 250004 (उ.प्र.) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच के अंतर्गत भारत-चीन साहित्यिक आदान-प्रदान : बहुभाषिक चुनातियाँ कार्यक्रम में अपराह्न 3.00 बजे, शुक्रवार, 24 अगस्‍त 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित जम्‍मू कश्‍मीर दा पंजाबी गल्‍प विषयक परिसंवाद तथा कथा-पाठ कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 9.30 बजे, शुक्रवार, 24 अगस्‍त 2018 को होटल शहंशाह वुल्‍लीवर्ड रोड (डल झील के सामने), श्रीनगर, जम्‍मू व कश्‍मीर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा संस्‍कृति, बूँदी के सहयोग से आयोजित राजस्‍थानी लोकगीतों में युगबोध विषयक परिसंवाद में शनिवार, 18 अगस्‍त 2018 को सभागार, देवनारायण मंदिर, बाईपास रोड, बूँदी (राजस्‍थान) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं पचुंगा यूनिवर्सिटी कॉलेज, आइज़ोल के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित अखिल भारतीय लेखक सम्मिलन कार्यक्रम में 17-18 अगस्‍त 2018 को सेमिनार हॉल, पचुंगा यूनिवर्सिटी कॉलेज, आइज़ोल, मिज़ोरम में आप सादर आमंत्रित हैं।

स्‍वतंत्रता दिवस की 71वीं वर्षगांठ के अवसर पर साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित स्‍वतंत्रता की सीमाएँ विषयक परिसंवाद में अपराह्न 2.30 बजे, बुधवार, 15 अगस्‍त 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच के अंतर्गत महिलाओं के काव्‍य और आख्‍यान में लैंगिक मुद्दे कार्यक्रम में सायं 5.00 बजे, शनिवार, 11 अगस्‍त 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं राष्‍ट्रीय संस्‍कृत विद्यापीठ, तिरुपति के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित संस्‍कृत युवा लेखक सम्मिलन में प्रात: 10.00 बजे, 10-11 अगस्‍त 2018 को आचार्य रमारंजन मुखर्जी सभागार, एम.एम. एन.एस. रामानुजा ताताचार्य शैक्षिक भवन, राष्‍ट्रीय संस्‍कृत विद्यापीठ, तिरुपति में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत गिली हैमोविक, लक्ष्‍मी कण्‍णन और अलका त्‍यागी के अंग्रेज़ी कविता-पाठ में सायं 4:30 बजे, शुक्रवार, 10 अगस्‍त 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम में पुष्पिता अवस्‍थी, लक्ष्‍मीकमल गेडाम एवं प्रताप सिंह के रचना-पाठ में सायं 5.00 बजे, बुधवार, 8 अगस्‍त 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा प्रतिभा अग्रवाल को दिए जाने वाले अनुवाद पुरस्‍कार-2017 (हिंदी) समारोह में सायं 5:00 बजे, मंगलवार, 7 अगस्‍त 2018, साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा बन्‍नी सिन्‍धु सेवा संघ के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ग्रामालोक कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11.00 बजे, सोमवार, 6 अगस्‍त 2018 को बन्‍नी सिन्‍धु सेवा संघ, पन्‍नावारी, बन्‍नी (भुज) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं क्रांतिगुरु श्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा कच्‍छ विश्‍वविद्यालय, भुज, सरोजबहेन जे. वैष्‍णव स्‍मारक ट्रस्‍ट, अंजार के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित पूर्वोत्तरी एवं पश्चिमी भारतीय साहित्यिक सम्मिलन कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 4-5 अगस्‍त 2018 को कोर्ट सभागार, क्रांतिगुरु श्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा, कच्‍छ विश्‍वविद्यालय, भुज में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा आयोजित नारी चेतना कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11.00 बजे, गुरुवार, 2 अगस्‍त 2018 को मुलुंड सिंधी सभा का सभागार, जे.जे. अकादेमी के समीप, मुलुंड कॉलोनी, मुलुंड (पश्चिम), मुंबई 400082 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित मेरे झरोखे से कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रसिद्ध उर्दू समालोचक सादिक़, प्रतिष्ठित उर्दू कथाकार जोगिंदर पॉल के व्‍यक्तित्‍व एवं कृतित्‍व पर प्रकाश डालेंगे। उक्‍त कार्यक्रम में सायं 5:30 बजे, बृहस्‍पतिवार, 26 जुलाई 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित नारी चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत कलावंती सिंह (हिंदी), दरख्‍़शाँ अंद्राबी (कश्‍मीरी), अमिया कुँअर (पंजाबी) एवं अलीना इतरत (उर्दू) के रचना-पाठ में सायं 5:30 बजे, मंगलवार, 24 जुलाई 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना द्वारा आयोजित उत्‍तर-पूर्वी एवं उत्‍तर क्षेत्रीय लेखक सम्मिलन कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 21-22 जुलाई 2018 को सभागार, श्री अरविंद महिला कॉलेज, काजीपुर, पटना 800 004 (बिहार) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत पंजाबी साहित्‍यकारों के रचना-पाठ में सायं 5:00 बजे, बुधवार, 18 जुलाई 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम में भारतीय दलित अंग्रेजी कवियों के कविता-पाठ में सायं 5:30 बजे, मंगलवार, 17 जुलाई 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और भारत भवन द्वारा आयोजित उत्‍तर-पूर्वी और उत्‍तरी लेखक सम्मिलन कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 14-15 जुलाई 2018 को भारत भवन, ज. स्‍वामीनाथन मार्ग, शामला हिल्‍स, भोपाल, मध्‍य प्रदेश में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं मध्‍य प्रदेश राष्‍ट्रभाषा प्रचार समिति, भोपाल द्वारा आयोजित मेरे झरोखे से कार्यक्रम में सायं 6.00 बजे, शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 को महादेवी वर्मा कक्ष, हिंदी भवन, मध्‍य प्रदेश राष्‍ट्रभाषा प्रचार समिति, श्‍यामला हिल्‍स, भोपाल में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कविसंधि कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध कवि नारायण कुलकर्णी कवठेकर के कविता पाठ में सायं 6:00 बजे, शुक्रवार, 06 जुलाई 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘कविसंधि’ कार्यक्रम में प्रख्‍यात संस्‍कृत कवि जनार्दन पाण्‍डेय ‘मणि’ के साथ सायं 5:00 बजे, सोमवार, 2 जुलाई 2018 को राष्ट्रिय संस्‍कृत संस्‍थान, गंगानाथ झा परिसर, आजाद पार्क, इलाहाबाद, उत्‍तर प्रदेश में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं मिथिला सांस्‍कृतिक परिषद्, जमशेदपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित समकालीन मैथिली कविता की प्रवृत्तियाँ विषयक परिसंवाद एवं मैथिली कविता पाठ में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 01 जुलाई 2018 को तकनीकी शिक्षा भवन सभागार, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, बिष्‍टुपुर, जमशेदपुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं अंतरराष्‍ट्रीय मैथिली परिषद्, सरायकेला-खरसावाँ के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित समकालीन मैथिली कहानी की प्रवृत्तियाँ विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 30 जून 2018 को फुटबॉल मैदान, डीएसए क्‍लब, एस टाइप मोड़, आदित्‍यपुर, सरायकेला-खरसावाँ (झारखंड) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'एक शाम आलोचक के साथ' कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्‍यात हिंदी समालोचक गोपेश्‍वर सिंह एवं युवा हिंदी समालोचक राजीव रंजन गिरि के साथ सायं 5.00 बजे, शुक्रवार, 29 जून 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा रंग करम थिएटर, अहमदाबाद द्वारा आयोजित कथासंधि कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध सिंधी साहित्‍यकार हूंदराज बलवाणी के कहानी-पाठ में प्रात: 10.30 बजे, रविवार, 24 जून 2018 को स्‍वामी लीलाशाह धाम, एम.जी. स्‍कूल के सामने, जी-बोर्ड, कुबेरनगर, अहमदाबाद 382340 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कथासंधि कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध मराठी कहानीकार समर खड़स के कहानी-पाठ में सायं 6.00 बजे, शुक्रवार, 22 जून 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल कात्‍याल, माज़ बिन बिलाल, मानस फि़राक़ भट्टाचार्जी तथा सोहिनी बसाक के कविता-पाठ में सायं 5:00 बजे, शुक्रवार, 22 जून 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘कविसंधि’ कार्यक्रम में प्रख्‍यात संस्‍कृत कवि हरिराम आचार्य के साथ सायं 5:00 बजे, शुक्रवार, 22 जून 2018 को राष्ट्रिय संस्‍कृत संस्‍थान, जयपुर परिसर, त्रिवेणी नगर, गोपालपुरा बाईपास, जयपुर 302018 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित ‘भारतीय साहित्‍य में योग दर्शन’ विषयक परिसंवाद में सायं 4.00 बजे, बृहस्‍पतिवार, 21 जून 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कथासंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्‍यात हिंदी कथाकार शिवमूर्ति के कहानी-पाठ में सायं 5:00 बजे, मंगलवार, 19 जून 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत ‘बहुभाषी कविता पाठ’ में सायं 5:30 बजे, सोमवार, 18 जून 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवीन्‍द्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा यूथ ऑफ़ यूनिवर्स, फ़रीदाबाद के संयुक्‍त तत्‍वावधान में  आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत ‘हिंदी कविता पाठ’ में सायं 5:30 बजे, रविवार, 17 जून 2018 को जीवा आयुर्वेद संस्‍थान सभागार, सेक्‍टर 21 बी, फ़रीदाबाद, हरियाणा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कविसंधि कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध मराठी कवि इंद्रजित भालेराव के कविता पाठ में सायं 6:00 बजे, शनिवार, 16 जून 2018 को वल्‍लभदास वालजी वाचनालय, नवी पेठ, स्‍टेशन रोड, जलगांव में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘वृत्‍तचित्र उत्‍सव’ (प्रख्‍यात भारतीय लेखकों पर वृत्‍तचित्रों का प्रदर्शन) सायं 4:30 बजे, 11-15 जून 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं संकुल संसाधन केंद्र, नागदह, बेनीपट्टी, मधुबनी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘ग्रामालोक’ कार्यक्रम के अंतर्गत 'मैथिली कविता-पाठ' में अपराह्न 2.00 बजे, रविवार, 03 जून 2018 को नव प्राथमिक विद्यालय, लोहना टोल, कपसिया, मधुबनी, बिहार में आप सादर आमंत्रित हैं

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘मेरे झरोखे से’ कार्यक्रम में सायं 6:00 बजे, शुक्रवार, 25 मई 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कविसंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्‍यात हिंदी कवि एवं कथाकार, गंगा प्रसाद विमल के काव्‍य-पाठ में सायं 5:00 बजे, शुक्रवार, 25 मई 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, फ़ीरोज़शाह रोड, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम में मेधा सिंह, निशि चावला, रोहन छेत्री, सौरदीप रॉय एवं उर्वशी बहुगुणा के कविता-पाठ में सायं 5:00 बजे, बृहस्‍पतिवार, 24 मई 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

स्‍वच्‍छता पखवाड़ा (16 अप्रैल 2018 से 30 अप्रैल 2018)

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘ग्रामालोक’ कार्यक्रम में सायं 06.00 बजे, बृहस्‍पतिवार, 10 मई 2018 को दाउदनगर, जिला औरंगाबाद, बिहार में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्‍य मंच' के अंतर्गत 'उर्दू-हिंदी कविता पाठ' कार्यक्रम में सायं 4:00 बजे, मंगलवार, 8 मई 2018 को प्रेमचंद सेमिनार हॉल, चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय, मंगल पांडेय नगर, गढ़ रोड, मेरठ 250004 (उत्‍तर प्रदेश) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘युवा साहिती’ कार्यक्रम के अंतर्गत 'डोगरी रचना-पाठ' में अपराह्न 4.00 बजे, शनिवार, 5 मई 2018 को के.एल. सहगल सभागार, जम्‍मू एवं कश्‍मीर कला, संस्‍कृति एवं भाषा अकादमी, कैनाल रोड, जम्‍मू 180001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘युवा उर्दू लेखक सम्मिलन’ में अपराह्न 2.30 बजे, शनिवार, 5 मई 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘प्राचीन ग्रंथों में स्‍वच्‍छता की अवधारणा’ विषयक परिसंवाद में अपराह्न 2.00 बजे, मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा विश्‍व पुस्‍तक दिवस के अवसर पर आयोजित 'पुस्‍तकें, जिन्‍होंने बदला मेरा जीवन' विषयक परिसंवाद में सायं 4.00 बजे, सोमवार, 23 अप्रैल 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच के अंतर्गत नोमान शौक़ (उर्दू), मनीष कुमार सिंह (हिंदी), टासी शेर्पा (नेपाली) तथा बिभा कुमारी (मैथिली) के बहुभाषी रचना-पाठ में सायं 5:30 बजे, बृहस्‍पतिवार, 19 अप्रैल 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ श्रृंखला के अंतर्गत हैन्‍स वर्नर वेस्‍लर, प्रोफेसर, भारतविद्या, उप्‍साला विश्‍वविद्यालय, स्‍वीडन द्वारा ‘साहित्‍य और अनुवाद : रचनात्‍मकता, संपर्क और कला’ विषयक व्‍याख्‍यान में सायं 5.30 बजे, मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम में सायं 5:00 बजे, शनिवार, 14 अप्रैल 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा 'डॉ. बी.आर. अंबेडकर' की 127वीं जन्‍म जयंती के अवसर पर आयोजित 'हाशिये के स्‍वर : भारतीय दलित साहित्‍य' में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 14 अप्रैल 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

हिंदी के प्रख्‍यात कवि विचारक, विद्वान और साहित्य अकादेमी के महत्तर सदस्य डॉ. केदारनाथ सिंह के प्रति श्रद्धांजलि सभा, अपराह्न 5:30 बजे, मंगलवार, 3 अप्रैल, 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, फ़ीरोज़शाह रोड, नई दिल्‍ली 110001

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'पूर्वोत्‍तरी एवं पश्चिमी भारतीय साहित्यिक सम्मिलन' में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 29-30 मार्च 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथसंग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं नागालैंड विश्‍वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘अखिल भारतीय लेखक सम्मिलन’ कार्यक्रम में पूर्वाह्न  10.00 बजे, 24-25 मार्च 2018 को लेडीज़ कॉमन रूम, नागालैंड विश्‍वविद्यालय में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘मैथिली एवं बांग्‍ला : परस्‍पर संबंध’ विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शुक्रवार, 23 मार्च 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 4 डीएल, खान रोड, कोलकाता 700025 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'आदिवासी एवं वाचिक साहित्‍य : वर्तमान परिदृश्‍य' विषयक द्वि-दिवसीय संगोष्‍ठी में अपराह्न 2.00 बजे, बृहस्‍पतिवार, 22 मार्च 2018 तथा पूर्वाह्न 10.30 बजे, शुक्रवार, 23 मार्च 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘विश्‍व कविता दिवस’ के अवसर पर ‘अखिल भारतीय कविता उत्‍सव’ में पूर्वाह्न 10.30 बजे, बुधवार, 21 मार्च 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित किम यांग-शिक, कोरिया की प्रख्‍यात क‍वयित्री, निबंधकार एवं भारतविद् के ‘मानद महत्‍तर सदस्‍यता अर्पण समारोह’ में सायं 5.00 बजे, बुधवार, 14 मार्च 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा साहित्‍य अकादेमी स्‍थापना दिन विशेष के अवसर पर आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम में सायं 6.00 बजे, सोमवार, 12 मार्च 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'स्‍थापना दिवस व्‍याख्‍यान' में प्रख्यात विद्वान एवं लेखक कर्ण सिंह द्वारा प्रस्‍तुत ‘ज्ञान के चार स्‍तंभ’ विषयक व्‍याख्‍यान में सायं 6.00 बजे, सोमवार, 12 मार्च 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिन विशेष के अवसर पर आयोजित ‘नारी चेतना’ कार्यक्रम में सायं 6.00 बजे, गुरुवार, 08 मार्च 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित ‘स्‍त्री स्‍वातंत्र्य के समक्ष वर्तमान चुनौतियाँ’ विषयक परिसंवाद और कवयित्री सम्मिलन में पूर्वाह्न 10.30 बजे, गुरुवार, 08 मार्च 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘लेखक से भेंट’ कार्यक्रम के माध्‍यम से सुप्रसिद्ध गुजराती साहित्‍यकार, नरोत्‍तम पलाण को मिलने एवं सुनने के लिए पूर्वाह्न 10:30 बजे, रविवार, 25 फरवरी 2018 को रुपायतन, गिरी तलेटी, भवनाथ, जुनागढ़ 362001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी ‘अंतरराष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवस’ के अवसर पर आयोजित ‘बहुभाषी कवि सम्मिलन’ कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10:30 बजे, बुधवार, 21 फरवरी 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्‍योत्‍सव 2018’ में 12 - 17 फरवरी 2018 को साहित्‍य अकादेमी, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित प्रख्‍यात मगही लेखक एवं विद्वान शेष आनंद मधुकर के 'भाषा सम्‍मान अर्पण समारोह' में सायं 5.00 बजे, बुधवार, 31 जनवरी 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'सिंधी साहित्‍य में कलात्‍मक अभिव्‍यक्ति' कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 24-25 जनवरी 2018 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा संत गाडगे बाबा अमरावती विश्‍वविद्यालय, अमरावती के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘आधुनिक मराठी साहित्‍य पर लोक साहित्‍य का प्रभाव' विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, सोमवार, 22 जनवरी 2018 को दृकश्राव्‍य सभागार, संत गाडगे बाबा अमरावती विश्‍वविद्यालय, अमरावती में आप सादर आमंत्रित हैं।

नई दिल्‍ली विश्‍व पुस्‍तक मेला 2018 के अवसर पर साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्यिक कार्यक्रमों’ में अपराह्न 2.00 बजे, 8-13 जनवरी, 2018 को स्‍टॉल नं.- 50-57, हॉल नं. 10, प्रगति मैदान, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं मैथिली साहित्‍य संस्‍कृति विकास परिषद, समस्‍तीपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘ग्रामालोक’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित 'मैथिली कविता पाठ' में सायं 3.00 बजे, रविवार, 7 जनवरी 2018 को मानाराय टोल, जिला- समस्‍तीपुर (बिहार) में आप सादर आमंत्रित हैं।