कार्यक्रम-2019

 

2015 2016 2017 2018 2019 2020 2021 2022 2023 2024 2025  

साहित्‍य अकादेमी एवं अन्यायुग द्वारा आयोजित मुलाकात एवं कथासंधि कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 10.30 बजे, रविवार, 29 दिसंबर 2019 को जोरहाट प्रेस क्लब, जोरहाट, असम में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा भारतीय सिंधु सभा के सहयोग से आयोजित गंगाराम सम्राट – व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, रविवार, 29 दिसंबर 2019 को प्रशिक्षण हॉल−1, प्रथम तल, रेडक्रॉस भवन, वाडेज सर्किल के सामने, खादी बोर्ड के पास, आश्रम रोड, अहमदाबाद 380013 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ग्रामालोक कार्यक्रम के अंतर्गत कश्मीरी कविता एवं लोक साहित्य के कार्यक्रम में अपराह्न 3.30 बजे, शनिवार, 28 दिसंबर 2019 को बोडेला गांव, विकासपुरी में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित दलित चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत मदन वीरा, ऋत्विक तथा पूनम तुषामड़ के दलित कविता−पाठ में सायं 5.00 बजे, शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित मेरे झरोखे से कार्यक्रम में अपराह्न 3:00 बजे, मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 को लेक्चर कॉम्प्लेक्स, मुंबर्इ विश्वविद्यालय, क्लीना, सांताक्रूज पूर्व, मुंबर्इ 400098 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित राजभाषा मंच कार्यक्रम में सायं 5.00 बजे, मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा सारा क्रिएशन, मये, गोवा के सहयोग से आयोजित ग्रामालोक कार्यक्रम में अपराह्न 3.30 बजे, रविवार, 22 दिसंबर 2019 को श्रीसातेरी धालो मांड, हातुरलिम मये, बिचोलिम, गोवा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘दो दशक के राजस्थानी नाटक’ विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10:00 बजे, शनिवार, 21 दिसंबर 2019 को महर्षि शौनक भवन सभागार, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा राजीव गांधी कला मंदिर, गोवा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित आविष्‍कार कार्यक्रम में सायं 6.30 बजे, शनिवार, 21 दिसंबर 2019 को राजीव गांधी कला मंदिर सभागार, पोंडा−कुर्टी मार्ग, बेटोरा, गोवा−403401 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं पंजाबी अकादमी, दिल्ली के संयुक्‍त तत्‍वावधान में 'अमृता प्रीतम जन्‍मशतवार्षिकी' के अवसर पर आयोजित द्वि-दिवसीय राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 20-21 दिसंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं गुजरात विश्वकोश ट्रस्ट द्वारा आयोजित लेखक से भेंट कार्यक्रम में सायं 5.30 बजे, गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 को हीरालाल भगवती सभागार, विश्वकोश भवन, रमेश पार्क सोसायटी, उस्मानपुरा चार रास्ता, अहमदाबाद 380013 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित प्रवासी मंच कार्यक्रम के अंतर्गत डेनमार्क से पधारी प्रवासी हिंदी लेखिका अर्चना पैन्यूली के रचना−पाठ में सायं 4.00 बजे, बृहस्पतिवार, 19 दिसंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित नारी चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत पुष्पिता अवस्थी, आकांक्षा पारे काशिव, लीना मल्होत्राराव, सुजाता के रचना−पाठ में सायं 5.00 बजे, सोमवार, 16 दिसंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं मिथिला सांस्कृतिक परिषद्, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रामालोक कार्यक्रम में अपराह्न 5.00 बजे, रविवार, 15 दिसंबर 2019 को विद्यापति परिसर, गोलमुरी, जमशेदपुर, झारखंड में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं ललित नारायण मिश्र सामाजिक एवम् सांस्कृतिक कल्याण समिति, जमशेदपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित अस्मिता कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11.00 बजे, रविवार, 15 दिसंबर 2019 को सुमन मेमोरियल ट्रस्ट, सीद्गोरा, जमशेदपुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित अस्मिता कार्यक्रम के अंतर्गत डोगरी रचना−पाठ में अपराह्न 3.00 बजे, शनिवार, 14 दिसंबर 2019 को के. एल. सहगल हॉल, जम्मू एंड कश्मीर एकेडेमी, कैनाल रोड, जम्‍मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा सर्व सेवा समिति, ठाणे के सहयोग से आयोजित वासुदेव निर्मल का सिंधी साहित्य में योगदान विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 को सर्व सेवा समिति सभागार, शिवलीला हाउस, साधु वासवानी नगर, ठाणे (पूर्व) 400603 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित '13वें दिल्‍ली अंतरराष्‍ट्रीय कला उत्‍सव' के दौरान आयोजित साहित्य मंच कार्यक्रम में सायं 5.00 बजे, बृहस्पतिवार, 12 दिसंबर 2019 को साहित्य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली - 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित '13वें दिल्‍ली अंतरराष्‍ट्रीय कला उत्‍सव' के दौरान आयोजित साहित्य मंच कार्यक्रम में सायं 5.00 बजे, बुधवार, 11 दिसंबर 2019 को साहित्य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली - 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित '13वें दिल्‍ली अंतरराष्‍ट्रीय कला उत्‍सव' के दौरान आयोजित साहित्य मंच कार्यक्रम में सायं 5.00 बजे, सोमवार, 9 दिसंबर 2019 को साहित्य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली - 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आर.के. तलरेजा कॉलेज, उल्हासनगर के सहयोग से आयोजित गत पांच वर्षों में सिंधी उपन्यास का स्वरूप विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, बुधवार, 4 दिसंबर 2019 को सेवा सदन−आर.के. तलरेजा कॉलेज, जी−3, सभागार, उल्हासनगर 421003 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग यूनिवर्सिटी, चित्रकूट द्वारा आयोजित संस्कृतसाहित्ये चित्रकूटप्रसंगः विषयक परिसंवाद में प्रातः 10.00 बजे, रविवार, 1 दिसंबर 2019 को सभाकक्ष, जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग यूनिवर्सिटी, चित्रकूट 210204 (उत्तर प्रदेश) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित दक्षिणी−पश्चिमी भारतीय लेखक सम्मिलन में अपराह्न 2.30 बजे, 30 नवंबर – 01 दिसंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई-400014 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा गुजरात विद्यासभा के सहयोग से आयोजित दलपतराम जन्‍मद्विशताब्‍दी संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 30 नवंबर – 01 दिसंबर 2019 को यु.जी.सी. कान्फरन्स हॉल, एच.के. आर्ट्स कॉलेज परिसर, आश्रम मार्ग, अहमदाबाद में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं डुग्गर मंच, जम्मू द्वारा आयोजित केहरी सिंह मधुकर होंदे पर संगोष्ठी ते कवि गोश्ठी विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, शनिवार, 30 नवंबर 2019 को ग्रा.−गुड़ा सलाथिया, मंडी उड्ड, दरगाली, जम्मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘मजरूह सुल्‍तानपुरी जन्‍मशतवार्षिकी संगोष्‍ठी’ में पूर्वाह्न 2.00 बजे, 29-30 नवंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं उर्दू विभाग, जम्मू विश्वविद्यालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित भाषांतर अनुभव कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11.00 बजे, 28−29 नवंबर 2019 को ज्ञानचंद जैन सेमिनार हॉल, उर्दू विभाग, जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित साहित्य मंच कार्यक्रम में सायं 6.00 बजे, मंगलवार, 26 नवंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कवि सम्मिलन में सायं 5.00 बजे, मंगलवार, 26 नवंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘निरंकार देव सेवक और बाल साहित्य’ की जन्‍मशतवार्षिकी संगोष्ठी में पूर्वाह्न, 10.00 बजे, मंगलवार, 26 नवंबर 2019 में साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा संगमेश्वर कॉलेज और महाराष्ट्र साहित्य परिषद, सोलापुर शाखा के सहयोग से आयोजित ‘त्र्यं. वि. सरदेशमुख जन्‍मशतवार्षिकी’ परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 को संगमेश्वर कॉलेज, सोलापुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा राष्‍ट्रीय पुस्‍तक सप्‍ताह के अवसर पर केंद्रीय पुस्‍तकालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (आईआईटी) दिल्‍ली के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित पुस्‍तक प्रदर्शनी एवं कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 11.30 बजे, 14-20 नवंबर 2019 को केंद्रीय पुस्‍तकालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान दिल्‍ली, हौज ख़ास, नई दिल्‍ली 110016 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित राष्‍ट्रीय पुस्‍तक सप्‍ताह के अवसर पर पुस्‍तक प्रदर्शिनी, वृत्‍तचित्र फिल्‍मों की स्‍क्रीनिंग और मराठी युवा लेखक उत्सव में 14-20 नवंबर 2019 को याज्ञवल्क्य सभागार, सहजानंद चौक, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के निकट, आग्रा रोड, कल्याण (पश्चिम) 421201 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘व्‍यक्ति और कृति’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री एवं उपाध्यक्ष, नीति आयोग, राजीव कुमार के व्याख्यान में सायं 6.00 बजे, मंगलवार, 19 नवंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्यात हिंदी लेखक सुब्रह्मणि के रचना-पाठ में सायं 5:30 बजे, सोमवार, 18 नवंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं भारतीय सिंधु सभा सांस्कृतिक मंच, नागपुर द्वारा आयोजित गत पांच वर्षों में सिंधी नाटक का स्‍वरूप विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 17 नवंबर 2019 को बाबा हरदासराम धर्मशाला, जरीपटका, नागपुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ग्रामालोक कार्यक्रम के अंतर्गत डोगरी कविता पाठ में पूर्वाह्न 11.00 बजे, शनिवार, 16 नवंबर 2019 को गवर्नमेंट हायर सकैंडरी स्कूल, ग्रा.−लेत्तर, तहसील−पौनी, जिला−रियासी, जम्मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित प्रवासी मंच कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रिटेन से पधारे तेजेंद्र शर्मा के व्याख्यान में अपराह्न 3.00 बजे, शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित लेखक से भेंट कार्यक्रम में सायं 6.00 बजे, गुरुवार, 14 नवंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा भारत में मैक्सिको राजदूतावास द्वारा आयोजित भारतीय−मैक्सिकार्इ लेखक सम्मिलन में सायं 5.00 बजे, सोमवार, 11 नवंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित पु.ल. देशपांडे जन्मशताब्दी चर्चासत्र में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 10-11 नवंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागृह, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कविसंधि कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध मराठी कवि वाहरु सोनवणे के रचना−पाठ में सायं 6.00 बजे, शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित सिंधी युवा लेखक सम्मिलन में पूर्वाह्न 11.00 बजे, 7−8 नवंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इंफाल एवं अरुणाचल प्रदेश लिटरेरी सोसाइटी, ईटानगर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘बहुभाषी लेखक सम्मिलन’ में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 2-3 नवंबर 2019 को औद्यानिकी और वानिकी कॉलेज सभागार, पासीघाट, अरुणाचल प्रदेश में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित युवा लेखक सम्मिलन में पूर्वाह्न 10.30 बजे, बृहस्पतिवार, 31 अक्तूबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्य मंच एवं कविसंधि कार्यक्रमों में अपराह्न 3.00 बजे, बुधवार, 30 अक्तूबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित दलित चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत अरुण कुमार, अनीता भारती तथा सुशीला टाकभौरे के दलित कविता−पाठ में सायं 5.00 बजे, शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं गुजरात मानविकी एवं विज्ञान महाविद्यालय, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साहित्य आर लोकप्रियता विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 को गुजरात मानविकी एवं विज्ञान महाविद्यालय, एलिस ब्रिज, अहमदाबाद, गुजरात में आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)
साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कविसंधि एवं कथासंधि कार्यक्रमों में सायं 3.00 बजे, शनिवार, 19 अक्तूबर 2019 को के.एल. सहगल हॉल, जम्मू−कश्मीर अकादेमी, केनाल रोड, जम्‍मू में आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)
साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित मेरे झरोखे से कार्यक्रम में सायं 4:00 बजे, बुधवार, 16 अक्तूबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)
साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत मैथिली काव्य−सन्ध्या में सायं 5.00 बजे, बुधवार, 16 अक्तूबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)
साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित पुस्‍तक−चर्चा कार्यक्रम में सायं 3.30 बजे, बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)
साहित्‍य अकादेमी एवं मरुदेश संस्थान, सुजानगढ़, राजस्थान के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित युवा लेखक सम्मिलन में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 14−15 अक्टूबर 2019 को सावरथिया सेवा सदन, लक्ष्मणगढ़ रोड़, सालासर 331506 में आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)
साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित गिरिजा कुमार माथुर जन्मशतवार्षिकी के अवसर पर आयोजित गिरिजा कुमार माथुर: व्यक्तित्व और कृतित्व विषयक द्वि-दिवसीय संगोष्ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 14-15 अक्टूबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

साहित्‍य अकादेमी तथा रचनाकार कला साहित्य अकैड़मी के सहयोग से आयोजित 'साहित्‍य मंच' के अंतर्गत ‘पोएट्स मीट’ कार्यक्रम में अपराह्न 3:00 बजे, शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 को जागृति वृद्ध आश्रम, गांधी हाल, उधमपुर, जम्मू कश्मीर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थानी निबंध में सांस्कृतिक चेतना विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी सभागार, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं विद्यावर्धिनी महाविद्यालय, धुळे के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पुस्तक−चर्चा कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019 को विद्यावर्धिनी महाविद्यालय, धुळे में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित पुस्‍तक चर्चा कार्यक्रम कार्यक्रम में सायं 3.30 बजे, शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागृह, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा शासकीय कला, विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय, खांडोळे, मार्सेल, गोवा आर निदेशालय, उच्च शिक्षा, गोवा सरकार के सहयोग से आयोजित ‘16−17वीं र्इसवी में कैथोलिक प्रचारकों का कोंकणी साहित्य’ विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 11.00 बजे, सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 को खांडोळे, मार्सेल, गोवा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कविसंधि कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध सिंधी कवि नारी लच्छवाणी के कविता पाठ में सायं 4.30 बजे, रविवार, 6 अक्टूबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित सिंधी साहित्य और मीडिया विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 5−6 अक्टूबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा महात्मा गांधी के 150वें जन्मवर्ष के अवसर पर गुरुकुल महिला आट़र्स और कॉमर्स कॉलेज, पोरबंदर के सहयोग से आयोजित गांधी-काव्योत्सव’ कार्यक्रम में प्रातः 10.00 बजे, शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019 को गुरुकुल महिला आट़र्स और कॉमर्स कॉलेज, पोरबंदर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा महात्मा गांधी के 150वें जन्म वर्ष के अवसर पर आयोजित गाँधी दृष्टि और पर्यावरण विमर्श विषयक एक दिवसीय परिसंवाद में पूर्वाह्न 11.30 बजे, बुधवार, 2 अक्टूबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा आयोजित साहित्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत 'गांधी और हिंदी' में अपराह्न 2.00 बजे, बुधवार, 2 अक्टूबर 2019 को सभाकक्ष, डॉ. भीमराव अम्बेडकर  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, निम्बाहेड़ा, जिला−चित्तौड़गढ़, राजस्थान में आप सादर आमंत्रित हैं।

स्‍वच्‍छता पखवाड़ा (16 से 30 सितंबर 2019)

साहित्‍य अकादेमी द्वारा अंतरराष्‍ट्रीय अनुवाद दिवस के अवसर पर आयोजित अनुवाद – दो संस्कृतियों के बीच एक सेतु विषयक राष्ट्रीय परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, सोमवार, 30 सितंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा अंतरराष्‍ट्रीय अनुवाद दिवस के अवसर पर आयोजित ट्रांसलेशन एंड इंडिजेनियस लेंगुएजेज विषयक साहित्य मंच कार्यक्रम में अपराह्न 5.00 बजे, सोमवार, 30 सितंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 4 डीएल, खान रोड, कोलकाता 700025 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, प्रख्यात हिंदी कवि एवं समालोचक को महत्‍तर सदस्‍यता अर्पण एवं संवाद कार्यक्रम में सायं 5.00 बजे, रविवार, 29 सितंबर 2019 को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित भाषांतर−अनुभव कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10:30 बजे, शुक्रवार, 27 सितंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित दलित चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत रजत रानी मीनू (हिंदी), बलबीर माधोपुरी (पंजाबी) तथा बासुदेव सुनानी (आडिया) के दलित कविता−पाठ में सायं 5.00 बजे, शुक्रवार, 27 सितंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं आर्इ.क्यू.ए.सी. आ मैथिली विभाग, महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल कॉलेज, दरभंगा द्वारा आयोजित 'आधुनिकता आ जीवछ मिश्र एवं मैथिली बाल साहिति' विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, बृहस्पतिवार, 26 सितंबर 2019 को सभागार, एम.एल.एस. मेमारियल कॉलेज, दरभंगा 846004, बिहार में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित प्रवासी मंच कार्यक्रम के अंतर्गत सुरेशचंद्र शुक्ल “शरद आलोक” के रचना-पाठ में सायं 5.00 बजे, बुधवार, 25 सितंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

राजभाषा सप्‍ताह (16-23 सितंबर 2019)

साहित्‍य अकादेमी तथा भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित लोक साहित्य - परंपरा और विकास विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 21−22 सितंबर 2019 को भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर 313001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं गोर्खा दुख निवारक सम्‍मेलन, दार्जीलिंग द्वारा आयोजित पूर्वांचलीय नारी लेखन उत्‍सव में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 21-22 सितंबर 2019 को जीडीएनएस सभागार, एन.सी. गोयनका रोड, दार्जिलिंग, पश्‍चिम बंगाल में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं कुमार भास्‍कर वर्मा संस्‍कृत एवं पुरातन अध्‍ययन विश्‍वविद्यालय, नलबारी द्वारा आयोजित संस्‍कृत साहित्‍य में गांधी प्रसंग में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शुक्रवार, 20 सितंबर 2019 को सभाकक्ष, कुमार भास्‍कर वर्मा संस्‍कृत एवं पुरातन अध्‍ययन विश्‍वविद्यालय, नलबारी, नामती 781337 (असम) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कथासंधि कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध मराठी कहानीकार अमिताभ के रचना-पाठ में सायं 6:00 बजे, शुक्रवार, 20 सितंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कविसंधि के अंतर्गत प्रख्यात हिंदी कवि एवं कथाकार राजेंद्र मिश्र के कविता−पाठ में सायं 5.00 बजे, मंगलवार, 17 सितंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं बोडो राइटर्स एकादेमी द्वारा आयोजित ग्रामालोक और बाल साहिति कार्यक्रमों में अपराह्न 2.00 बजे, रविवार, 15 सितंबर 2019 को यूएन एकादेमी, गहपुर (बरपुखुरी), जिला – बिश्‍वनाथ, असम 784168 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं मराठी विभाग तथा गांधी विचारधारा विभाग, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘महात्मा गांधी आर मराठी साहित्य’ विषयक संगोष्ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 14−15 सितंबर 2019 को गांधी भवन, शंकर नगर, नागपुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं मरुदेश संस्थान, सुजानगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में ‘कन्हैयालाल सेठिया जन्मशतवार्षिकी’ के अवसर पर आयोजित द्विदिवसीय संगोष्ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 11−12 सितंबर 2019 को महाकवि कन्हैयालाल सेठिया की हवेली, सेठियाबास, नाथे तालाब रोड, सुजानगढ़ 331507 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा टी.पी. कॉलेज, मधेपुरा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित वैश्विक परिवेश में मैथिली भाषा एवं साहित्य विषयक द्वि−दिवसीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 8−9 सितंबर 2019 को सभागार, टी.पी. कॉलेज, मधेपुरा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत सुपरिचित हिंदी साहित्यकारों, मृत्युंजय कुमार सिंह एवं आभा बोधिसत्व के रचना−पाठ में सायं 5.30 बजे, शुक्रवार, 6 सितंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कथासंधि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्यात पंजाबी कथाकार, परमजीत सिंह मान के कहानी-पाठ में सायं 5.00 बजे, मंगलवार, 3 सितंबर 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं इंडियन इन्स्टीट्यूट आफ सिन्धोलोजी, आदिपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित कविसंधि कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध सिंधी कहानीकार, रितु भाटिया के कविता−पाठ में सायं 6.30 बजे, रविवार, 1 सितंबर 2019 को इंडियन इंस्टीट़यूट आफ सिन्धोलोजी, आदिपुर, कच्छ, गुजरात में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा एन.एस. पटेल कला महाविद्यालय, आणंद के सहयोग से आयोजित गुजराती युवा लेखक सम्मिलन में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 30−31 अगस्त 2019 को श्री रविशंकर महाराज सभागार, एन.एस. पटेल कला महाविद्यालय, आणंद, गुजरात में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत श्यौराज सिंह बेचैन, पूनम विश्वकर्मा 'वासम' तथा मुकेश मानस के दलित कविता−पाठ में सायं 5.30 बजे, शुक्रवार, 30 अगस्त 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा 'नेमिचंद्र जैन जन्मशतवार्षिकी' के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शुक्रवार, 30 अगस्त 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ग्रामालोक कार्यक्रम के अंतर्गत डोगरी कविता पाठ में पूर्वाह्न 11.00 बजे, बृहस्पतिवार, 29 अगस्त 2019 को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, तप्लाल, रामनगर, जम्मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

आवश्यक सूचना

साहित्य अकादेमी द्वारा मराठी विभाग, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित कविसंधि कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध मराठी कवि, वाहरु सोनवणे के रचना-पाठ में पूर्वाह्न 11.00 बजे, बुधवार, 28 अगस्त 2019 को वर्ग क्र. 11, मराठी विभाग, खेर वाङमय भवन, सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ, पुणे 411007 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ललित निबंध : स्वरूप एवं परंपरा विषयक द्वि−दिवसीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 26−27 अगस्त 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘युवा साहिती’ कार्यक्रम के अंतर्गत 'डोगरी रचना-पाठ' में अपराह्न 3.30 बजे, सोमवार, 26 अगस्त 2019 को के.एल. सहगल हॉल, जम्‍मू एवं कश्‍मीर कला, संस्‍कृति एवं भाषा अकादमी, कैनाल रोड, जम्‍मू 180001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय के सहयोग से आयोजित ग्रामालोक कार्यक्रम में प्रातः 10.30 बजे, सोमवार, 26 अगस्त 2019 को जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय, जळगावमेटे, तहसील फ्रुलंब्री, जिला औरंगाबाद में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं डॉ. रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान, झारखंड सरकार द्वारा आयोजित 'उत्तर−पूर्व एवं पूर्वी क्षेत्रीय आदिवासी लेखक सम्मेलन' में पूर्वाह्न 9.00 बजे, 24−25 अगस्त 2019 को सभागार, डॉ. रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान, जनजातीय संग्रहालय, टैगोर रोड, मोराबादी, रांची 834338, झारखंड में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा मराठवाड़ा साहित्य परिषद के सहयोग से आयोजित मार्क्सवाद और मराठी साहित्य विषयक संगोष्ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 24−25 अगस्त 2019 को ना.गो. नांदापुरकर सभागार, यशवंतराव चव्हाण नाट्यगृह परिसर, मराठवाड़ा साहित्य, अनंत भालेराव भवन, सन्मित्र कॉलोनी, औरंगाबाद में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्य और पत्रकारिता विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, बृहस्पतिवार, 22 अगस्त 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा क्रांतिगुरु श्यामजी कृष्ण वर्मा कच्छ विश्वविद्यालय, भुज एवं श्रीमती सरोजबहेन जे. वैष्णव स्मारक ट्रस्ट, अंजार, कच्छ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गुजराती में हास्य साहित्य विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, बुधवार, 21 अगस्त 2019 को क्रांतिगुरु श्यामजी कृष्ण वर्मा, कच्छ विश्वविद्यालय परिसर, भुज−कच्छ, गुजरात में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं चंद्रकुंवर बर्तवाल स्मृति शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चंद्रकुंवर बर्तवाल जन्म शताब्दी विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, मंगलवार, 20 अगस्त 2019 को अनुसूया प्रसाद बहुगुणा गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड में आप सादर आमंत्रित हैं।

स्‍वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित भारत - स्वतंत्रता और उसके बाद विषयक परिसंवाद में अपराह्न 2.30 बजे, बृहस्पतिवार, 15 अगस्‍त 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कहे हुसैन फ़क़ीर सार्इं दा : शाह हुसैन विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, बुधवार, 14 अगस्त 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं केंद्रीय कारागार, नर्इ दिल्ली द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त रूप से आयोजित कवि सम्मेलन में सायं 4.00 बजे, मंगलवार, 13 अगस्त 2019 को केंद्रीय कारागार (तिहाड़), जेल नं. 4, नई दिल्ली में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं क.जे. सोमैया कला और वाणिज्य महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लोकप्रिय साहित्य विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, मंगलवार, 13 अगस्त 2019 को कॉन्फ्रेंस हॉल, प्रथम तल, क.जे. सोमैया कला और वाणिज्य महाविद्यालय, विद्याविहार (पूर्व), मुंबर्इ 400077 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा अंतरराष्ट्रीय आदिवासी भाषा वर्ष के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय आदिवासी लेखक उत्सव में पूर्वाह्न 10 . 00 बजे, 9−10 अगस्त 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं उर्दू विभाग, जम्मू विश्वविद्यालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित भाषांतर अनुभव कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11.00 बजे, 8−9 अगस्त 2019 को ज्ञानचंद जैन सेमिनार हॉल, उर्दू विभाग, जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कविसंधि कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध मराठी कवि ख़लील मोमीन के कविता पाठ में सायं 6.00 बजे, शुक्रवार, 9 अगस्त 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं पॉन्डिचेरी विश्वविद्यालय, पुदुचेरी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित इक्कीसवीं शताब्दी की संस्कृत साहित्य रचनाधर्मिता का मूल्यांकन विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 7−8 अगस्त 2019 को संगोष्ठी हॉल, मानविकी स्कूल, पांडिचेरी विश्वविद्यालय, पुदुचेरी में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं कोंकणी लेखक संघ और धेंपे कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित मेरे झरोखे से कार्यक्रम में दिलीप बोरकर, सुप्रसिद्ध कोंकणी साहित्यकार के साथ सायं 4.00 बजे, बुधवार, 7 अगस्त 2019 को धेंपे कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, मिरामार, पणजी, गोवा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ग्रामालोक कार्यक्रम के अंतर्गत डोगरी कविता पाठ में पूर्वाह्न 11.00 बजे, बुधवार, 7 अगस्त 2019 को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, तप्लाल, रामनगर, जम्मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत पंजाबी रचनाकार के रचना−पाठ में सायं 5.00 बजे, बुधवार, 7 अगस्त 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित सिंधी साहित्य में गोविन्द माल्ही, ए.जे. उत्तम एवं कीरत बाबाणी का योगदान विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 4 अगस्त 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कविसंधि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्यात डोगरी कवयित्री उषा किरण “किरण” के कविता−पाठ में सायं 4.30 बजे, शनिवार, 3 अगस्त 2019 को के.एल. सहगल हॉल, जे. एंड के. अकादेमी ऑफ आर्ट्स, कल्‍चर एंड लैंग्‍वेजेज, केनाल रोड, जम्‍मू 180001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं स्कूल ऑफ तमिल एंड कल्चरल स्टडीज़ तमिलनाडु ओपन युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सुब्रमण्य भरथियार 'भारत जन सभा' विषयक जनशताब्दी परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शुक्रवार, 2 अगस्त 2019 को सभाकक्ष, टीएनआयू, सैदापेट, चैन्‍नई में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित नारी चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्यात भारतीय अंग्रेजी लेखिकाओं संगीता गोयल, उद्दीपना गोस्वामी मौलिश्री, नबीना दास के रचना−पाठ में सायं 5.30 बजे, शुक्रवार, 2 अगस्त 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा श्रीमती दानकुंवर महिला महाविद्यालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'पुस्‍तक चर्चा' कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11:00 बजे, 29 जुलाई 2019 को श्रीमती दानकुंवर महिला महाविद्यालय, जालना में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं भारतीय सिंधु सभा, अमरावती द्वारा आयोजित साहित्य मंच के अंतर्गत सिंधी रचना−पाठ में सायं 5.00 बजे, रविवार, 28 जुलाई 2019 को बाबा हरदासराम सेवा मंडल, कंवर नगर चौक, अमरावती, महाराष्ट्र में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं महर्षि दयानन्द कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायसिंहनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पिछले दो दशक में राजस्थानी उपन्यास विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 28 जुलाई 2019 को होटल ब्लैक पैंथर, नजदीक बस स्टैंड, रायसिंहनगर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं सृजन सेवा संस्थान, श्रीगंगानगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पिछले दो दशक में राजस्थानी कहानी विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 27 जुलाई 2019 को शगुन होटल, धानमंडी, श्रीगंगानगर, राजस्थान में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा सिंधु (साहित्य, कला एवं संस्कित का झरना) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कविसंधि कार्यक्रम में सायं 7.00 बजे, सोमवार, 22 जुलाई 2019 को नवयुवक मंडल सभा भवन, बैरागढ़, भोपाल में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा भाषा वाङ्मय व संस्कृति अभ्यास संकुल, स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा विद्यापीठ, नांदेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मराठी बालसाहित्य विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शुक्रवार, 19 जुलाई 2019 को भाषा वाङ्मय व संस्कृति अभ्यास संकुल, स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा विद्यापीठ, नांदेड 431606 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित प्रख्यात कश्मीरी कथाकार, हरि कृष्णा कौल विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, शुक्रवार, 19 जुलाई 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत अभिराज राजेंद्र मिश्र, रमाकांत शुक्ल, चंद्रभूषण झा एवं परमानंद झा के कविता−पाठ में सायं 5.00 बजे, सोमवार, 15 जुलाई 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा रंग करम थिएटर, अहमदाबाद द्वारा आयोजित मेरे झरोखे से कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध सिंधी साहित्‍यकार हूंदराज बलवाणी के साथ सायं 6.00 बजे, शनिवार, 13 जुलाई 2018 को ओम ट्रावेल हाउस, एअर पोर्ट सर्कल के निकट, सरदारनगर, अहमदाबाद 382475 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित मेरे झरोखे से कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11:00 बजे, शनिवार, 13 जुलाई 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी, कोकराझार गवर्नमेंट कॉलेज एवं बोडो वूमेन राइटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित नारी चेतना एवं साहित्य मंच कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 11.00 बजे, शनिवार, 13 जुलाई 2019 को कोकराझार गवर्नमेंट कॉलेज, कोकराझार, असम में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कविसंधि के अंतर्गत प्रख्यात हिंदी कवि एवं नाटककार नरेंद्र मोहन के कविता−पाठ में सायं 5.00 बजे, शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ग्रामालोक कार्यक्रम में अपराह्न 2.00 बजे, रविवार, 7 जुलाई 2019 को ब्रह्मचारी (बाथौसाली), बक्सा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कथासंधि कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध मराठी लेखक एवं कवि आनंद विंगकर के रचना-पाठ में सायं 6:00 बजे, शुक्रवार, 5 जुलार्इ 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित राजभाषा मंच के अंतर्गत गीत एवं ग़ज़ल संध्या में सायं 4.00 बजे, बृहस्पतिवार, 27 जून 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत रोशेल पोतकर, सरबजीत गारचा एवं सायमा आफ़रीन के अंग्रेजी रचना−पाठ में सायं 5.30 बजे, बृहस्पतिवार, 27 जून 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित पुस्‍तक चर्चा कार्यक्रम कार्यक्रम में सायं 4.30 बजे, बुधवार, 26 जून 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित पद्मा सचदेव, लब्धप्रतिष्ठ डोगरी कवयित्री एवं लेखिका को महत्‍तर सदस्‍यता अर्पण एवं संवाद कार्यक्रम में सायं 5.30 बजे, बुधवार, 12 जून 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'एक शाम आलोचक के साथ' कार्यक्रम के अंतर्गत साहित्य, कला एवं सत्याग्रह विषय पर प्रख्‍यात हिंदी समालोचक श्रीभगवान सिंह के आलेख पाठ में सायं 5.30 बजे, मंगलवार, 11 जून 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कविसंधि कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध मराठी कवि प्रफुल्ल शिलेदार के कविता पाठ में सायं 6.00 बजे, मंगलवार, 4 जून 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित लेखक से भेंट कार्यक्रम में सायं 6:00 बजे, शुक्रवार, 24 मई 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ हिंदी आलोचक मृत्युंजय उपाध्याय द्वारा कबीर की प्रासंगिकता विषयक वक्तव्य में सायं 5.30 बजे, शुक्रवार, 24 मई 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा गुजरात विश्‍वकोश ट्रस्‍ट, अहमदाबाद के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित धीरुभाई ठाकर जन्म शताब्दी संगोष्‍ठी में सायं 5.00 बजे, 10−11 मई 2019 को हीरालाल भगवती सभागार, विश्वकोश भवन, रमेशपार्क सोसायटी, उस्‍मानपुरा चार रस्ता, अहमदाबाद 380013 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात के संयुक्त तत्त्वावधान में महात्मा गांधी के 150वें जन्म वर्षा के अवसर पर आयोजित गांधी और 1980 के बाद का हिंदी−गुजराती साहित्य विषयक द्वि−दिवसीय संगोष्ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 10-11 मर्इ 2019 को गुजरात, केंद्रीय विश्वविद्यालय, सेक्टर−29, गांधीनगर, गुजरात में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत रवींद्रनाथ टैगोर स्मरण – पाठ एवं अनुवाद में पूर्वाह्न 11.00 बजे, बृहस्पतिवार, 9 मर्इ 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत जे. श्रीनिवास मूर्ति द्वारा कालीदास के शांकुतलम् में काव्य एवं दर्शन विषयक व्याख्यान में सायं 5.00 बजे, बुधवार, 8 मर्इ 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं आशावादी प्रकाशन, मुंबई के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित कोंकणी में महिलाओं का साहित्य विषयक संगोष्ठी में मध्याह्न 12.00 बजे, 27−28 अप्रैल 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं जे. एंड के. सोशल एंड कल्चरल कौंसिल, सुन्दरबनी, जम्मू के सहयोग से आयोजित साहित्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत कवि गोष्ठी में पूर्वाह्न 11.00 बजे, शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 को हर्ष निकेतन हायर सेकैंडरी स्कूल, सुन्दरबनी, जिला राजौरी, जम्मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं जे. एंड के. सोशल एंड कल्चरल कौंसिल, सुन्दरबनी, जम्मू के सहयोग से आयोजित ग्रामालोक कार्यक्रम के अंतर्गत डोगरी कविता पाठ में अपराह्न 1.15 बजे, बृहस्पतिवार, 25 अप्रैल 2019 को न्यू माडल अकैडमी, मरचोला, सुन्दरबनी, जम्मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्ता दासगुप्ता, कला रमेश तथा मेनका शिवदासानी के अंग्रेज़ी रचना-पाठ में सायं 5:30 बजे, बुधवार, 24 अप्रैल 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर आयोजित पुस्तकें, जिन्होंने रचा हमारा संसार विषयक परिसंवाद में सायं 4.00 बजे, मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित पूर्वोत्‍तरी एवं पश्चिमी भारतीय काव्योत्सव में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 20-21 अप्रैल 2019 को नेचर्स नेस्ट, सुरला, साळोरडें, गोवा में आप सादर आमंत्रित हैं।

स्‍वच्‍छता पखवाड़ा (16 से 30 अप्रैल 2019)

साहित्‍य अकादेमी द्वारा डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 128वीं जन्‍म जयंती के अवसर पर आयोजित 'बहुभाषी कवि सम्मिलन' में अपराह्न 2.00 बजे, रविवार, 14 अप्रैल 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित प्रवासी मंच कार्यक्रम के अंतर्गत लंदन से पधारी प्रवासी पंजाबी लेखिका अमर ज्योति के रचना-पाठ में सायं 5.30 बजे, मंगलवार, 9 अप्रैल 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा समिति, राजघाट, नई दिल्ली द्वारा 8-12, 15-16 और 24-26 अप्रैल 2019 के दौरान साहित्य अकादेमी, प्रथम तल, रवीन्द्र भवन, नई दिल्ली में योग कार्यशाला का आयोजन।

साहित्‍य अकादेमी और केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा आयोजित पूर्वोत्तरी: उत्तर-पूर्वी और उत्तरी लेखिका सम्मिलन में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 26-27 मार्च 2019 को केंद्रीय हिंदी संस्थान, हिंदी संस्थान मार्ग, आगरा 282005 (उ.प्र.) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं रानी पार्वती देवी महाविद्यालय, बेळगांव द्वारा आयोजित लेखक से भेंट कार्यक्रम के माध्यम से सुप्रसिद्ध मराठी साहित्यकार अनंत मनोहर से मिलने एवं सुनने के लिए पूर्वाह्न 11.00 बजे, मंगलवार, 26 मार्च 2019 को गुरुदेव डा. आर.डी. रानडे सेमिनार सभागार, आर.पी.डी. महाविद्यालय, बेळगांव में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित श्रीमंत शंकरदेव विषयक द्वि-दिवसीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10:00 बजे, 23-24 मार्च 2019 को संगीताचार्य लक्ष्मीराम बरुआ सदन, असम साहित्य सभा, गुवाहाटी, असम में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित मेरे झरोखे से कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रख्यात लेखिका वनीता, प्रख्यात पंजाबी विद्वान जसवंत सिंह नेकी को आत्मीय रूप से याद करेंगी। उक्‍त कार्यक्रम में सायं 5:30 बजे, गुरुवार, 14 मार्च 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा साहित्‍य अकादेमी स्‍थापना दिन विशेष के अवसर पर आयोजित मेरे झरोखे से कार्यक्रम में सायं 6.00 बजे, मंगलवार, 12 मार्च 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित स्‍थापना दिवस व्‍याख्‍यान में प्रख्यात विद्वान एवं इतिहासकार, रामचंद्र गुहा द्वारा प्रस्‍तुत महात्मा गाँधी एक वक्ता के रूप में विषयक व्‍याख्‍यान में सायं 6.00 बजे, मंगलवार, 12 मार्च 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित लेखक से भेंट कार्यक्रम में सायं 6:00 बजे, शुक्रवार, 8 मार्च 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई-400014 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय लेखिका सम्मिलन में पूर्वाह्न 10:30 बजे, शुक्रवार, 8 मार्च 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फीरोजशाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा तथा पत्रकारिता विभाग, दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा आयोजित भक्ति साहित्‍य और भारतीय समाज विषयक द्वि-दिवसीय राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10:00 बजे, 4-5 मार्च 2019 को हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा तथा पत्रकारिता विभाग, दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय, गोरखपुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा राजस्‍थानी विभाग, महाराजा गंगा सिंह विश्‍वविद्यालय, बीकानेर के सहयोग से आयोजित राजस्‍थानी कहानी : परंपरा की दृष्टि और आधुनिकता की पहचान विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 25-26 फरवरी 2019 को महाराजा गंगा सिंह विश्‍वविद्यालय, बीकानेर (राजस्‍थान) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित पश्चिमी भारतीय युवा साहित्यिक सम्मिलन में अपराह्न 2.30 बजे, 24-25 फरवरी 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथसंग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी अंतरराष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर आयोजित बहुभाषी कवि सम्मिलन में पूर्वाह्न 10:30 बजे, वृहस्‍पतिवार, 21 फरवरी 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित युवा लेखक सम्मिलन में पूर्वाह्न 10.00 बजे, बुधवार, 20 फरवरी 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा निदेशालय, उच्‍च शिक्षा, गोवा सरकार एवं शासकीय कला, विज्ञान एवं वाणिज्‍य महाविद्यालय, खांडोळे, गोवा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित संविधान की आठवीं अनुसूची में कोंकणी भाषा का समावेश : रजत जयंती विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 18-19 फरवरी 2019 को बहुउद्देशीय सभागार, कला एवं संस्‍कृति निदेशालय, गोवा सरकार, पणजी, गोवा 403001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित पूर्वोत्‍तरी एवं पश्चिमी भारतीय लेखिका सम्मिलन में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 16-17 फरवरी 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथसंग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं विठ्ठलराव शिंदे कला महाविद्यालय, टेंभुर्णी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित स्‍वतंत्रता के पश्‍चात मराठी कथन साहित्‍य में बदलाव विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 8 फरवरी 2019 को विठ्ठलराव शिंदे कला महाविद्यालय सभागार, टेंभुर्णी, जिला सोलापुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा सिंधु साहित्‍य एवं कल्‍चरल सोसायटी, अजमेर द्वारा आयोजित लेखक से भेंट कार्यक्रम के माध्‍यम से सुप्रसिद्ध सिंधी साहित्‍यकार ढोलण राही से मिलने एवं सुनने के लिए सायं 4:30 बजे, शनिवार, 9 फरवरी 2019 को आदर्श उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय, पुरानी मॅजेस्‍टीक सिनेमा के पास, पड़ाव, अजमेर (राजस्‍थान) में आप सादर आमंत्रि

साहित्‍य अकादेमी तथा कोंकणी भाषा प्रतिष्‍ठान, कोझीकोड के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम में अपराह्न 3.00 बजे, रविवार, 10 फरवरी 2019 को श्री हरिवेंकटेश हॉल (एस.एस. कलामंदिर), रेलवे लिंक रोड, कोझीकोड 673002 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्योत्सव 2019’ में 28 जनवरी - 2 फरवरी 2019 को साहित्य अकादेमी, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं सेंट गोन्‍सालो गार्सिया आर्ट्स एंड कॉमर्स महाविद्यालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित परिसंवाद एवं सुप्रसिद्ध भारतीय साहित्‍यकारों पर डाक्‍युमेंट्री फिल्‍म्‍स की स्‍क्रीनिंग में पूर्वाह्न 11.00 बजे, 21-22 जनवरी 2019 को सेंट गोन्‍सालो गार्सिया आर्ट्स एंड कॉमर्स महाविद्यालय, वसई क्रिकेट मैदान के पीछे, वसई, जिला पालघर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कथासंधि कार्यक्रम के अंतर्गत एफ. शहरयार, महानिदेशक, आकाशवाणी की अध्‍यक्षता में प्रख्‍यात कश्‍मीरी कथाकार, औतार कृष्‍ण रहबर के कहानी-पाठ में अपराह्न 2.30 बजे, शुक्रवार, 11 जनवरी 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित प्रवासी मंच कार्यक्रम के अंतर्गत कमला दत्‍त (अमेरिका) एवं सुभाष जैरथ (आस्‍ट्रेलिया) के रचना-पाठ में सायं 5.30 बजे, बुधवार, 9 जनवरी 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा 'नई दिल्‍ली विश्‍व पुस्‍तक मेला 2019' (5-11 जनवरी 2019) के अवसर पर आयोजित ‘साहित्‍य अकादेमी से प्रकाशित 50 नई पुस्‍तकों का लोकार्पण ’ (5 जनवरी 2019, अपराह्न 12.30 बजे, हाल सं. 8-11), ‘नारी चेतना’ (5 जनवरी 2019, अपराह्न 1.30 बजे, लेखक मंच, हाल सं. 12), ‘साहित्‍य मंच’ (6 जनवरी 2019, सायं 5.00 बजे, लेखक मंच, हाल सं. 12), 'आदिवासी लेखक सम्मिलन' (8 जनवरी 2019, सायं 5.00 बजे, लेखक मंच, हाल सं. 12), 'बाल साहिती' (9 जनवरी 2019, अपराह्न 2.00 बजे, बाल मंडप), 'पूर्वोत्‍तरी' (9 जनवरी 2019, सायं 5.30 बजे, आर्थर्स कॉर्नर, हाल सं. 11), 'परिचर्चा' (10 जनवरी 2019, सायं 4.00 बजे, ऑर्थर्स कॉर्नर, हाल सं. 11) तथा ‘साहित्‍य मंच’ (11 जनवरी 2019, सायं 5.00 बजे, लेखक मंच, हाल सं. 12) साहित्यिक कार्यक्रमों में प्रगति मैदान, नई दिल्ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित प्रवासी मंच कार्यक्रम के अंतर्गत अमेरिका से पधारी प्रवासी लेखिका, कल्‍पना सिंह-चिटणीस के कविता-पाठ में सायं 5.30 बजे, वृहस्‍पतिवार, 3 जनवरी 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी एवं लेखक मणिलाल भौमिक के मेरी किशोरावस्‍था में गाँधी जी के साथ बिताए गए सप्‍ताह एवं उसका दीर्घकालीन दार्शनिक प्रभाव विषयक व्‍याख्‍यान में सायं 5 . 30 बजे, शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।